तकनीक वाला साइड स्विंग कैमरा मिलेगा

Dainik Bhaskar

May 28, 2019, 03:33 PM IST

 

Oppo Reno 10x Zoom Edition and Oppo Reno Launched in India
  • रेनो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में साइड-स्विंग कैमरा मिलेगा
  • कैमरा आईकॉन को टच करते ही सिर्फ 0.8 सेकंड में ओपन हो जाएगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारत में अपनी ऑल न्यू रेनो सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। देश में पहली बार ओप्पो रेनो और रेनो 10एक्स जूम एडिशन को लॉन्च किया गया है। ओप्पो इन फोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज की खास बात इसमें दिया गया साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा है। लॉन्चिंग के साथ इन फोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। वहीं, इनकी पहली सेल 7 जून को होगी।

  • क्या है साइड-स्विंग कैमरा?

    क्या है साइड-स्विंग कैमरा?

    रेनो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में साइड-स्विंग कैमरा दिया है। इसे पॉप-अप कैमरा का एडवांस वर्जन भी कहा जा सकता है। ये सिनेमा स्लेट में दी गई प्ट्टी की तरह ओपन होता है। कंपनी ने इस पट्टी में फ्रंट कैमरा के साथ फ्रंट सॉफ्ट लाइट और रियर LED फ्लैश को भी फिक्स किया है। कैमरा आईकॉन को टच करते ही महज 0.8 सेकंड में ये ओपन हो जाता है।

    और पढ़ें
  • ओप्पो रेनो स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

    ओप्पो रेनो स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

    इस फोन में 6.4-इंच फुल HD+ पैनोरामिक एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन फोन को 93.1 प्रतिशत एरिया को कवर करती है। इसे प्रोटेक्शन देने के लिए 6th जनरेशन कॉर्निंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *